PRADHANMANTRI AAVAS YOJNA 2024,लिस्ट देखे, आवेदन करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री ने २५ जून २०१५ को शुरू किया था. प्रधानमंत्री का मुख्य लक्ष्य ये था की भारत के सभी लोग जो घर से वंचित हे उन सभी लोगो को घर देना हे. आज २०२४ तक भारत सर्कार ने इस योजना से भारत के करोडो बेघर लोगो को आर्थिक लाभ देकर पक्का घर बनाने के लिए व्यवस्था की गई हे.
ऐसे में अगर आप ने भी आवेदन किया हे तो आप यहा से अपना आवेदन चेक कर सकते हे।
प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उदेश्य गरीब ओर पिछड़े वर्ग के लोगो को अपना घर प्रदान करना हे।
आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना से करीब 1 करोड़ जीतने घर बनाने के लिए मंजूरी दे दिए गए हे। लिकिन उनमे से 82,50,000 जीतने घर दे दिये गए । ये हे भारत सरकार की उपलब्धि हे।
PRADHANMANTRI AAVAS YOJNA 2024 : आवेदन कैसे करे,
यहा दिए गए लिंक के पेर क्लिक करे जिसे ऊपर दिखने वाला पेज खुलेगा : क्लिक करे
क्लिक करने ऊपर जैसा पेज खिलेगा ।
पेज खुलने पर आपको आधार कार्ड ओर बाकी सभी माहिती डालकर सबमिट करना हे। इसे आपका आवेदन स्वीकार्य हो जाएगा।